डेली संवाद, नई दिल्ली। Coronavirus Latest Update: देश में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) मुसीबत बनता जा रहा है। हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ों की जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है। वहीं अगर पिछले दिन के कोरोना केसों की तुलना करें तो पिछले दिन यानी 14 अप्रैल को 11 हजार 109 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जिससे आज कम केस सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
वहीं दूसरी तरफ आज मरने वालों की संख्या कल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।