डेली संवाद, लुधियाना। Accident News: पंजाब के जिले लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में भयानक सड़क हादसा हो गया है। लुधियाना में ACP की गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया है। जिससे उस बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि बच्चा गली में खेल रहा था।
आपको बता दे कि हादसे के बाद ACP का ड्राइवर खुद ही बच्चे को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचा लेकिन अस्पताल वालों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इसे कुदरती मौत बताया है जिससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लुधियाना के विकास नगर की गली नंबर 3 की बताई जा रही है। बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनके इलाके में एक सीनियर पुलिस अधिकारी रहते हैं। शनिवार को उनके ड्राइवर ने उनकी कोठी का गेट खोल कर फॉर्च्यूनर गाड़ी बाहर निकाली। गली में उनका बच्चा खेल रहा था लेकिन ड्राइवर ने बिना देखे ही बच्चे को कुचल दिया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
बच्चे का नाम अनुराज बताया जा रहा है उनकी उम्र करीब डेढ़ साल की थी। इसके साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने संवेदना तक व्यक्त नहीं की है इसके साथ ही घटना के समय गाड़ी फॉर्च्यूनर थी, लेकिन अब थाना में पुलिस कोई अन्य गाड़ी दिखा रही है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।