डेली संवाद, महाराष्ट्र। Accident News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में आज शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के खापोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी। मुंबई-पुणे हाईवे पर ही शिंगरोबा मंदिर के पास ही यह नियंत्रण खोकर सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाना जारी रखा है। अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का एक दल और ट्रैकर का एक समूह बचाव अभियान में लगा हुआ है। खोपोली शहर मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।