डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: संगरूर से सांसद और शिअद के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने सिखों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिख कभी सरेंडर नहीं करते है। अमृतपाल के सरेंडर को लेकर पूछे गए सवाल पर सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि सिख सरेंडर नहीं करते हैं। मान ने कहा कि मैं नेपाल की सीमा पर पकड़ा गया लेकिन मैंने कभी हाथ नहीं खड़े किए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
मीडिया से बातचीत करते हुए मान ने जत्थेदार की नियुक्ति पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि 12 साल से एस.जी.पी.सी. के चुनाव नहीं हुए और ऐसे में एस.जी.पी.सी. के कानून के मुताबिक जत्थेदार की नियुक्ति ही सही नहीं है। मान ने कहा कि जत्थेदार से पूछो आज तक किस सिख ने सरेंडर किया है? साथ ही उन्होंने कहा कि सिख कभी सरेंडर नहीं करता।