डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के डीसी जसप्रीत सिंह ने ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। डीसी जसप्रीत सिंह ने शहर के पांच ट्रैवल एजैंटों के दफ्तरों को तत्काल बंद करवाने का आदेश दिया है। साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
जानकारी के मुताबिक डीसी जसप्रीत सिंह ने नरिंदर सिनेमा के पास ESS Kay Travels, ओल्ड पासपोर्ट दफ्तर के पास Kay Gee Exports Pvt. Ltd, नरिंदर सिनेमा के पास The Family Visa, अरोड़ा प्राइम टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित Amcan Immigration and Education, छोटी बारादरी पार्ट-1 में Deep Ocean को बंद करने के आदेश दिए हैं।
![Jalandhar News: जालंधर के पांच ट्रैंवल एजैंटों के दफ्तर को बंद करने के आदेश, डीसी ने पुलिस कमिश्नर को भी लिखा पत्र 2 Travel Agent](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/04/Travel-Agent.jpg)
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
डीसी ने आदेश देते हुए कहा कि इन पांचों ट्रैवल एजैंटों के पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन इनके दफ्तर रोज खुल रहे हैं। शिकायत के बाद इन पांचों ट्रैवल एजैंटों के दफ्तर को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं, डीसी ने डेली संवाद से बात करते हुए कहा कि शहर के 493 ट्रैवल एजैंटों के लाइसेंस सस्पैंड किए हैं। बावजूद इसके इनमें से कुछ लोग दफ्तर खोल रहे हैं। बिना लाइसेंस के कोई काम नहीं कर सकता है।