डेली संवाद, अमेरिका। Cow Deaths: अमेरिका के टेक्सास (Texas) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि टेक्सास में एक डेयरी फार्म में भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 18 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास के साउथफॉर्क डेयरी फार्म में आग लगने से 18 हजार से ज्यादा गायों की दर्दनाक मौत हो गयी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
बताया जा रहा है कि आग इतनी दर्दनाक थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। हादसे में एक शख्स भी झुलस गया। फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। विस्फोट सोमवार को टेक्सास के डिमिट (Dimmitt) में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
अमेरिका के किसी स्टेट में पहली बार एक साथ इतनी गायों की मौत हुई है। डिमिट शहर के साउथ फोर्क डेयरी में मशीनरी में दिक्कत आने की वजह से विस्फोट हो गया। इससे वहां आग लग गई। कैस्ट्रो काउंटी की पुलिस ने बताया कि हादसा 11 अप्रैल को हुआ था। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।