डेली संवाद, अमृतसर। Baisakhi 2023: आज बैसाखी के मौके पर अमृतसर पूरी तरफ से छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस द्वारा जगह जगह नाकेबंदी की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी थाने पर डटे हुए हैं। शहर में आने-जाने वाले हर वाहन की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
पुलिस कमिश्नर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं ताकि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए उन्होंने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यहां मत्था टेकने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
पुलिस कमिश्नर ने अमृतपाल के बारे में बात करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह अकाल तख्त साहिब आएंगे या नहीं इसकी हमें कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के डीजीपी ने भी कहा है कि काननू का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर खुद को सरेंडर करना चाहता है, तो उसे सरेंडर कर देना चाहिए।