डेली संवाद, चंडीगढ़। Air India Pilot Arrested: एयर इंडिया के पायलट (Air India Pilot) को डेराबस्सी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसपर पुलिस ने आरोप लगा है कि उसने 17 साल पहले जाली पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र बनाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
उक्त मामले को लेकर डेराबस्सी पुलिस द्वारा 18 जनवरी 2022 को आईपीसी की धारा 199 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के पायलट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
आरोपी की पहचान पायलट अमित पुत्र यशदेव निवासी गांव भवात थाना जीरकपुर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने बताया कि यह मामला साल 2006 का है। इस मामले में शिकायतकर्ता मनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने साल 2006 में नॉन क्रीमी के तहत ओ.बी.सी. का सर्टीफिकेट लेने के लिए तहसीलदार डेराबस्सी के पास अर्जी दी थी।