डेली संवाद, कनाडा। Punjabi Boy Died In Canada: विदेश में आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती है ऐसी ही एक खबर कनाडा से सामने आ रही है। यहां कनाडा में पढ़ाई करने गए एक युवक की मौत हो गयी है। खबर है कि कनाडा के कैलगरी के पास सड़क हादसे में भवानीगढ़ शहर के बलियाल गांव के 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
युवक का नाम दलवीर सिंह (26) पुत्र सुखदेव सिंह केलर बताया जा रहा है। वह 20 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने के लिए गया था। दलवीर सिंह ओंटारियो के मिसिसॉगा में रहता था। दलवीर सिंह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
मिली जानकारी के मुताबिक दलवीर सिंह ट्रक चला रहा था तो ओवरटेक करते समय एक अन्य ट्रक ट्रॉले ने दलवीर सिंह के ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में दलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में शौक की लहर दौड़ गयी है। वहीं माता पिता ने बेटे के शव को सरकार से भारत लाने की मांग की है।