डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आज अबोहर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने उन लोगों को मुआवजे के रूप में 1.20 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिनके घर भारी बारिश के कारण गिरे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
इसके बाद उन्होंने किसानों को फसल क्षति के चेक दिए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है लेकिन मैंने जो वायदा किया था कि 20 दिन में पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे वो पूरा कर दिया है। खराब फसल अभी भी खेत में है पर इसका मुआवजा खाते में जाना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
आज पूरे पंजाब में 40 करोड़ रुपए खाते में जा चुके है। इस दौरान अकाली-कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसानों को 20 दिन के अंदर मुआवजा मिला हो।