डेली संवाद, अमृतसर। Operation Amritpal: पंजाब पुलिस द्वारा ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख भाई अमृतपाल की तलाश की जा रही है। पुलिस की तरफ से अमृतपाल के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा रही है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
बता दे कि गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर भगोड़े अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर स्टेशन के हर एंट्री गेट और प्लेटफॉर्म पर लगाए गए हैं। पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि अमृतपाल सिंह कई मामलों में वांछित है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
नीचे दो नंबर भी दिए गए हैं और सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया गया है। इन पोस्टरों में अमृतपाल की तस्वीर के साथ सूचना देने वाले को नंबर और इनाम की भी घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमृतपाल सिंह के पोस्टर गुरदासपुर और बटाला रेलवे स्टेशनों पर भी लगाए गए थे।