डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Poll) के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी (Karamjit Kaur Chaudhary) अपना नामांकन दाखिल करने जालंधर पहुंची है। वह अपना नामांकन भरने बस से आई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
बस में उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा व अन्य कांग्रेस नेता सवार थे।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
आपको बता दे कि आज से जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद 21 अप्रैल को विभिन्न दलों या फिर आजाद उम्मीदवारों ने जो नामांकन पत्र भरे हैं उनकी छंटनी होगी। इसके बाद यदि किसी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने का विचार त्याग दिया है को वह 24 को अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है।