डेली संवाद, नई दिल्ली। Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार और भी डराने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 44,998 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
पिछले दिन (11 अप्रैल) के मुकाबले 12 अप्रैल को कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इससे एक दिन पहले देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इसके बाद यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.8 फीसदी हो गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।