डेली संवाद, बठिंडा। Bathinda Military Firing Incident: बुधवार बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर गोली लगने से चार लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि बीती रात एक और जवान को गोली लग गयी है। जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
वहीं मिलिट्री और पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि सैनिक ने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसे गोली मारी है या फिर यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसका गत दिवस हुई फायरिंग से कोई रिलेशन नहीं है। पुलिस अनुसार लघु राज बुधवार को अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे।
![Bathinda Military Firing Incident: बठिंडा में फिर चली गोली, एक और जवान की गोली लगने से मौत 1 bathinda firning](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/04/bathinda-firning.jpg)
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
तभी अचानक उनकी राइफल से गोली चल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि उक्त घटना की मुख्य वजह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। हालांकि, पंजाब पुलिस के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर उक्त घटना की पुष्टि नहीं की है।