डेली संवाद होशियारपुर। Accident News: पंजाब के होशियारपुर अनुमंडल के गढ़शंकर में आज फिर बड़ा हादसा हो गया। श्री गुरु रविदास जी की दरगाह खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रही संगत को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
जानकारी के अनुसार वैसाखी के मौके पर संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां चार और लोगों ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इससे पहले बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हादसे में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (27), हैरी (15) और सादा बाबा (65) की मौके पर मौत हो गई। जहां बुधवार सुबह हादसा हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर देर रात हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।