डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब में आए दिन खालिस्तान के नारे देखने को मिलते ही रहते है। ऐसा ही एक और मामला पंजाब के बठिंडा से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर खालिस्तान के नारे पंजाब में लिखवा दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
आपको बता दे कि इस बार यह नारे नारे 324वें खालसा दिवस से चार दिन पहले बठिंडा के तलवंडी साबो में लिखे गए हैं, जहां बैसाखी व खालसा साजना दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाया जाना है। यह नारे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू तलवंडी साबो के माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज के बाहर लिखवाए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इसके साथ ही पन्नू ने इसकी वीडियो भी बनाकर वायरल की है। जिसमें वह साफ तौर पर बोल रहा है कि पंजाब का हल खालिस्तान ही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों के बाद तलवंडी साबो में श्री दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर 12 से 14 अप्रैल तक विशेष धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है।