डेली संवाद, चंडीगढ़। Coronavirus In Punjab: पंजाब में कोरोना (Corona) का कहर कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 4301 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 3835 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 159 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। कल 111 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 12 कोरोना पीड़ित ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इनमें से 12 मरीज लेवल-2 के हैं जबकि 4 मरीज लेवल-3 के हैं। हालांकि अभी तक राज्य में कोई भी कोरोना पीड़ित गंभीर हालत में नहीं है जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया हो।
ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका
पंजाब के 23 में से 17 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। मोहाली, जालंधर और लुधियाना में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है मोहाली हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। मोहाली में 177 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।