डेली संवाद, चंडीगढ़। Operation Amritpal: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब के मुखिया और उसके साथियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज गुरुवार को अमृतपाल के साथियों पर लगाए NSA के खिलाफ दायर की गयी याचिका पर आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है।
अमृतपाल सिंह के वकील इमान सिंह खारा की तरफ से अमृतपाल समर्थक प्रधानमंत्री बाजेके समेत 5 लोगों के बारे में दाखिल हैबियस-कॉर्पस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है और साथ ही यचिका पर सवाल उठाए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील को कहा कि पहले वह यह साबित करें की यह सभी कैदी जिन पर एनएसए लगाया जा चुका है, उनको लेकर बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका कैसे दायर की जा सकती है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील से कहा कि आपने याचिका तो दायर कर दी है, लेकिन कोई सबूत नहीं दिए हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
हाईकोर्ट ने वकील से कहा कि आप 10 याचिकाएं दायर कर चुके है, लेकिन अभी तक यह नहीं बता पाए कि हेबियस कॉर्पस कैसे मैन्टेनेबल है। डिब्रूगढ़ जेल की अधीक्षक को उसके नाम से याचिका में पक्ष बनाये जाने पर भी हाई कोर्ट ने सवाल उठाए हैं।
कोर्ट ने कहा कि अगर कैदी असम की जेल मे हैं तो याचिका यहां कैसे दायर की जा सकती है। हाईकोर्ट ने वकील से कहा कि आप असम जाएं या सुप्रीम कोर्ट। बता दें कि 11 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई पर वकील को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देना होगा।