डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) की जनहितैषी नीतियों और राज्य को फिर से रंगला पंजाब बनाने के वादे को समर्पित मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर गांवों के सरपंच,पंचायत सदस्य, नम्बरदार व अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों का पार्टी में शामिल होना लगातार जारी है।
मंगलवार को नकोदर/नूरमहल क्षेत्र के प्रमुख स्थानीय नेता आप विधायक इंद्रजीत कौर मान के नेतृत्व में आज ‘पार्टी’ में शामिल हुए। पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए विधायक मान ने कहा कि पंजाब के लोग मान सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल से बेहद खुश हैं। पार्टी में उन सभी लोगों का स्वागत है जो पंजाब की तरक्की चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी सरपंचों,पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं ने भी पार्टी के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया और कहा कि वे पंजाब और पार्टी की बेहतरी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
पार्टी में शामिल होने वालो में कंदोला खुर्द के वर्तमान सरपंच हुसन लाल,पूर्व सरपंच रंजीत सिंह, फरवाला के वर्तमान सरपंच कुलदीप सिंह, कुलविंदर सिंह फरवाला, सोहन लाल (सदस्य पंचायत), बलजिंदर सिंह हैप्पी सोसायटी अध्यक्ष सहकारी बैंक फरवाला,बुद्ध सिंह,सरपंच कंदोला महंत बलविंदर दास, महंत गुरप्रीत दास, लखबीर सिंह, चरनजीत सिंह, जसकरन सिंह, जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, मोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, कुलतार सिंह, गगनदीप सिंह, कमलजीत सिंह, हरदीप सिंह, रछपाल सिंह, अमरजीत सिंह ,नरिंदर सिंह शामिल हैं।