डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए एक ईमेल जारी किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
इस ईमेल के जरिए बच्चों के माता-पिता अपनी शिकायत भेज सकते हैं, इन शिकायतों पर पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पंजाब सरकार को प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बच्चों के माता पिता की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
इस पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों के माता पिता को संदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई निजी स्कूल उन्हें प्रताड़ित करता है या मनमानी फीस लेता है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए एक ई-मेल एड्रेस EMOfficepunjab@gmail.com भी लॉन्च किया गया है, जहां बच्चों के माता-पिता अपनी शिकायत भेज सकते हैं।