डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध कालोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई महज दिखावे के लिए हो रही है। रामामंडी इलाके में जिन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई का दावा किया जा रहा है, वहां फिर से सड़क और सीवरेज का काम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
पंजाब में कट्टर इमानदार सरकार में उनके अफसर ही बेईमानी पर उतर आए हैं। ताजा मामला रामामंडी क्षेत्र का है। जहां कांग्रेस सरकार के दौरान करीब 10 अवैध कालोनियां बननी शुरु हुई, जो अभी भी बन रही है। नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ लगातार कार्रवाई के बाद चर्चा में है, लेकिन जिस जगह पर ये कार्रवाई करते हैं वहां अगले दिन से ही काम शुरू हो जाता है।
इससे पहले सुखदेव वशिष्ठ ने जहां-जहां कार्ऱवाई की है, वहां आज के समय में फिर से निर्माण हो गया है। वह चाहे रैनक बाजार के अंदर कालोनाइजर य़श खन्ना की 100 दुकानें हो या फिर गोपाल नगर में बत्रा पैलेस की अवैध 20 दुकानें। लाडोवाली रोड पर कीर्ति नगर रेलवे फाटक की कामर्शियल निर्माण हो या फिर प्रताप बाग की अवैध बनी दुकानें। फगवाड़ा गेट मार्केट में बनी 200 से ज्यादा दुकानों को अवैध बताकर नोटिस निकालकर आखिर कार्ऱवाई क्यों नहीं की गई?
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
नगर निगम के सूत्र बता रहे हैं कि जिन जगहों पर कार्रवाई की जाती है, वह सिर्फ प्रेशर टैक्टिस होता है। इसके बाद संबंधित अधिकारियों से कालोनाइजर और बिल्डर्स की मीटिंग होती है और फिर सबकुछ ठीक हो जाता है। जिससे जिन जगहों पर कार्रवाई होती है, वहां कुछ दिनों में फिर से निर्माण शुरू हो जाता है।
प्लाजा और प्रगति होटल पर क्यों मजबूर हैं MTP?
नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से बनाए गए प्लाजा होटल और प्रगति होटल पर एमटीपी नरिंदर शर्मा कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जबकि इन दोनों होटलों को सील करने के लिए निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने लिखित में आदेश जारी किया है। एटीपी की रिपोर्ट पर कमिश्नर ने आदेश जारी किया, लेकिन एमटीपी प्लाजा और प्रगति होटल पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। एमटीपी नरिंदर शर्मा कहते हैं कि अभी वे नए हैं। जबकि उन्हें ज्वाइन किए कई दिन हो गए हैं।