डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: आज शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में जालंधर उपचुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। कोर कमेटी की बैठक के बाद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस भी की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
प्रेस वार्ता के दौरान शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में जालंधर के उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस बीच तय हुआ कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा मिलकर जालंधर का उपचुनाव लड़ेंगे। यह भी तय किया गया है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।