डेली संवाद, चंडीगढ़। Agniveer: सेना (Army) में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सीआईएसएफ (CISF) की ओर से एक अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल में भी उनके लिए इसी तरह का कदम उठाया था।
ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे
मंत्रालय ने इस आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की अधिसूचना भी जारी की है कि वे अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के। अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व सैनिकों को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने 10 मार्च को BSF में पूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर भर्ती नियम 2015 में संशोधन के बाद यह घोषणा एक अधिसूचना के जरिए की गई और यह 9 मार्च से प्रभावी होगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि पूर्व सैनिकों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल तक और अन्य बैच के उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छूट दी जाएगी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू