डेली संवाद, पंजाब। PM Security Breach: पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में लापरवाही (पीएम मोदी सुरक्षा लापरवाही) मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि तीन दिन पहले केंद्र ने पंजाब सरकार से कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी थी।
जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। अगले 1-2 दिन में रिपोर्ट केंद्र को भेज दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 9 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है। पूर्व डीजीपी चट्टोपाध्याय और मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी समेत 9 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है।
यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
उस समय तैनात एसएसपी-आईजी और एडीजीपी पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बता दें कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी से नाराज केंद्र ने राज्य सरकार से कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने इस मामले में पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ से बात की।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
प्रधान मंत्री की सुरक्षा चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति गठित की गई थी। जांच कमेटी ने 6 माह पहले जो रिपोर्ट पेश की उसमें प्रदेश के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, थानाध्यक्ष एस. चट्टोपाध्याय और फिरोजपुर के एसएसपी और अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू