डेली संवाद, नई दिल्ली। Arun Subramanian: भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यन (Arun Subramanian) को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने न्यूयॉर्क का जिला जज (District Judge) मनोनित कर दिया है। सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे।
अमेरिका के सीनेट ने मंगलवार (7 मार्च) की शाम को 58-37 मतों से सुब्रमण्यन के नामांकन की पुष्टि की है। सीनेट मेजोरिटी लीडर ने कंफर्मेशन वोट के तुरंत बाद कहा कि उन्होंने अरुण सुब्रमण्यन की न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिला (SDNY) जज के रूप में पुष्टि की है। सुब्रमण्यन ने अपना करियर लोगों के हक की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
वह नागरिक मुकदमेबाजी के हर पहलू से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। सुब्रमण्यन ने 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर (JD) की पढ़ाई और 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से बीए किया है। वह न्यूयॉर्क में सुजमैन गॉडफ्रे एलएलपी में पार्टनर भी हैं जहां उन्होंने 2007 से काम करना शुरू किया था। उन्होंने सार्वजनिक और निजी संस्थाओं के लिए अब तक एक अरब डॉलर से ज्यादा का भुगतान कराने में मदद की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया
अरुण सुब्रमण्यन ने 2006 से 2007 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रूथ बेडर जिन्सबर्ग के लिए कानून क्लर्क के रूप में भी काम किया है। भारतीय मूल के सुब्रमण्यन अब तक बाल पोर्नोग्राफी में तस्करी, सार्वजनिक संस्थाओं में झूठे दावों और कई व्यक्तियों के मामलों को उठा चुके हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू