डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Anandpur Sahib Crime: पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में आपसी झगड़े के दौरान एक NRI युवक की हत्या कर दी गई है। युवक का नाम प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस है। प्रिंस निहंगों के वेश में होला मोहल्ला में शामिल था। वह कनाडा से आया था और उसके पास वहां की स्थायी नागरिकता है। यह घटना मंगलवार की है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
प्रिंस ने निहंगो का चोला पहना हुआ था। वारदात देर रात कीरतपुर साहिब के पास बने श्री आनंदपुर साहिब के प्रवेश द्वार पर हुई। प्रिंस पर तेजधार हथियार से चलती बाइक पर पहले हमला किया गया इसके बाद फिर से तेजधार हथियारों से वार किए। बुरी तरह से घायल युवक को रोपड़ सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से वापस आया था और माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक निहंग प्रदीप सिंह के परिजनों ने बताया कि प्रदीप 5 मार्च को होला-मोहल्ला देखने श्री आनंदपुर साहिब गया था। रास्ते में कुछ लोग अपनी कार में अश्लील गाने बजा रहे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया
प्रिंस ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बात पर गाड़ी सवार भड़क गए और उन्होंने प्रदीप पर तलवारों से वार करने शुरू कर दिए। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोपियों के न पकड़े जाने तक प्रदीप का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू