डेली संवाद, अमृतसर। Ajnala Clash: अमृतसर के अजनाला (Ajnala) थाने के बाहर हुई हिंसक घटना के बाद पंजाब पुलिस ने चुपचाप बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने वारिस पंजाब के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के 9 साथियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस ऑपरेशन के लिए पंजाब पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं।
संपर्क करने पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल के 10 समर्थकों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, लेकिन एक साथी का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का होने के कारण संबंधित राज्य को पत्र लिखा गया है। वहीं, पंजाब में बने 9 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। अजनाला कांड जैसी हिंसक घटना दोबारा न हो, इसके लिए पंजाब पुलिस यह सारा ऑपरेशन गुपचुप तरीके से कर रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 9 समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई पूरी कर ली है, लेकिन कार्रवाई 20 मार्च के बाद हो सकती है। दरअसल पंजाब सरकार अमृतसर में होने वाले जी-20 सम्मेलन तक कोई कठोर कदम नहीं उठाना चाहती है। 15 से 17 मार्च तक शिक्षा विषय पर तथा 19-20 मार्च को श्रम विषय पर सम्मेलन हो रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया
मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के 9 साथियों हरजीत सिंह अमृतसर, बलजिंदर सिंह अमृतसर, राम सिंह बराड़ कोटकपुरा, गुरमीत सिंह मोगा, अवतार सिंह संगरूर, वीरेंद्र सिंह तरनतारन, हरप्रीत देवगन पटियाला, अमृत पाल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। सिंह तरनतारन और गुरभज सिंह फरीदकोट। जबकि तलविंदर सिंह तरनतारन का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है, उसे समीक्षा के लिए संबंधित राज्य भेजा गया है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू