डेली संवाद, पटियाला। Aam Aadmi Clinics: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त जांच की सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त जांच सेवाएं देने से इनकार कर दिया है।
इस संबंध में पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन ने निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भी लिखा है। पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन ने डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज को लिखे पत्र में कहा है कि कृष्णा लेबोरेटरी 100 आम आदमी क्लीनिक और अन्य अस्पतालों में लैब टेस्ट किए जाते थे पर कृष्णा लेबोरेटरी ने 16 फरवरी को लिखे पात्र में कहा था कि वह 1 मार्च से टेस्ट बंद कर रहे है।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज को लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि ये टेस्ट सरकारी लैब या वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए कराए जाएंगे। बता दें कि सरकार के इस आदेश के साथ ही आम आदमी पार्टी ने सभी क्लीनिकों, सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी व्यवस्था खुद करने को कहा है।
Aam Aadmi Clinics experiment begins to collapse as private lab engaged for various test has stopped its services.This is what happens when politicians like @ArvindKejriwal & @BhagwantMann force their impractical agenda merely to score brownie points derailing existing healthcare. pic.twitter.com/e4wt9C5puQ
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 2, 2023
ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
उन्हें आदेश दिया गया है कि 2 मार्च यानी आज से एकत्र किए गए सभी सैंपल अपनी जिम्मेदारी पर नजदीकी सरकारी प्रयोगशाला में जमा कराएं। जबकि पहले आम आदमी पार्टी के क्लीनिक से सिर्फ कृष्णा लैबोरेटरी ही सैंपल लेकर टैब पर रिजल्ट भेजती थी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू