डेली संवाद, अमृतसर। Ajnala Clash: अजनाला में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह द्वारा अपने साथी तूफान को अजनाला पुलिस थाने से छुड़वाने के लिए अपने हथियारबंद साथियों सहित किए गए हमले में पुलिस वालों के साथ की गई मारपीट में बुरी तरह घायल हुए एसपी जुगराज सिंह का कुशल-क्षेम पूछने के लिए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से जुगराज सिंह के घर गुरुनगरी पहुँचे।
शर्मा ने एसपी जुगराज सिंह से मिलकर सारे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और इसमें भगवंत मान सरकार के शासन की नाकामी साफ़ नजर आती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार व सलिल कपूर भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग खालिस्तान समर्थक हैं वो पंजाब के वारिस नहीं हो सकते। क्योंकि गुरुओं तथा लाखों बलिदानियों की धरती पंजाब कभी भी देश-विरोधियों को नहीं अपनाती। शर्मा ने भगवंत मान सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ढाल बना कर अपने हजारों हथियारबंद साथियों सहित पुलिस थाने पर धावा बोला और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की व थाने पर कब्ज़ा कर तोड़फोड़ की।
जबकि पुलिस द्वारा इस स्थिति को बहुत सूझबूझ से संभाला गया और अपनी जान की प्रवाह किए बगैर अमृतपाल सिंह के साथियों का तशदद झेला और अपना खून बहते हुए देखा। अगर पुलिस अमृतपाल सिंह के साथियों को रोकने के लिए उस वक्त कोई एक्शन लेती तो उसके नतीजे बहुत भयानक हो सकते थे।
अपराधियों को पुलिस से आज़ाद करवाने के लिए एक नया रास्ता दिखा दिया
अश्वनी शर्मा ने कहा कि अमृतपाल सिंह द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामले तथा अपने साथी लवप्रीत तूफ़ान को छुड़ाने के लिए साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ढाल बना कर उसकी आड़ में अपने मंसूबे को अंजाम देकर अपराधियों को पुलिस से आज़ाद करवाने के लिए एक नया रास्ता दिखा दिया गया है। जिस पर सिख संगठन तथा धार्मिक जत्थेबंदियों चुप्पी धरण किए हुए हैं।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
अश्वनी शर्मा ने कहा कि साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले में इन्साफ की गुहार लगा रहे तथा धरने पर बैठे सिख संगठनों, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार को अमृतपाल सिंह द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी नज़र क्यूँ नहीं आती?अश्वनी शर्मा ने शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अमृतपाल सिंह के विरुद्ध साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू