डेली संवाद, नई दिल्ली। Fixed Deposit: आरबीआई (RBI) पिछले काफी समय से महंगाई को काबू करने और अंतरराष्ट्रीय दबाव को काबू करने के नीयत से लगातार नीतिगत ब्याज दरों में इजाफा करता जा रहा है। नतीजा साफ है लोन महंगा होता जा रहा है और ईएमआई भी महंगी होती जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ बैंकों में जमा राशि पर ब्याज बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में एक के बाद एक बैंक अपने यहां जमा पर ब्याज दरें बढ़ाते जा रहे हैं।अब निजी क्षेत्र के बैंक येस बैंक (Yes Bank) ने भी अपने यहां जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक ने सावधि जमा या साधारण भाषा में लोग जिसे एफडी कहते हैं पर ब्याज दरें बढ़ाने की बात कही है।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
बैंक ने 2 करोड़ से कम रकम वाली एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने 0.25 बेसिस प्वाइंट से लेकर 0.50 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने कहा है कि नई दरें 21 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक ने बताया है कि 25 महीने वाली एफडी की दरों में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
साथ ही बैंक ने यह भी कहा कि 36 महीने वाली एफडी पर 8 फीसद तक ब्याज दिया जाएगा। येस बैंक ने अपनी नई घोषित ब्याज दरों की सूची में बताया है कि 181 दिनों से लेकर 271 दिनों तक के जमा पर 5.75 फीसद के स्थान पर 6 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने 272 दिनों से लेकर एक साल तक के जमा पर 6.25 फीसद की ब्याज दर की घोषणा की है। यह दर पहले 6 फीसदी थी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू