डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) द्वारा ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) संगठन के मुखिया भाई अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
सूत्रों का कहना है कि भाई अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए अमृतसर ग्रामीण पुलिस भी गांव जमालपुर खेड़ा पहुंच सकती है। यहां हम आपको बता दें कि भाई अमृतपाल सिंह के साथियों द्वारा एक युवक से मारपीट के मामले में FIR दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा भाई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
जानकारी मिली है कि पुलिस ने गुरदासपुर के गांवों में कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अभी दोनों से पूछताश की जा रही है। यह जानकारी अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है।
उन्होंने कहा कि अजनाला पुलिस द्वारा एक युवक के अपहरण के आरोप में झूठा व निराधार मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हमारे दो सिंह लवप्रीत सिंह तूफान व जत्थेदार संधू को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उन्हें जल्द रिहा नहीं करती तो पंजाब में बड़े स्तर पर एक्शन लिया जाएगा।
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .