डेली संवाद, नई दिल्ली। GST Meeting: आज यानी 18 फरवरी, शनिवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 49वीं बैठक (49th GST Council Meeting) आयोजित होने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री की निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में जीएसटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (GST Council Of India) ने ट्वीटर के जरिए जानकारी दी।आपको बता दे कि आम बजट पेश होने के बाद यह जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में GST परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2 बजे इस बैठक के नतीजों का ऐलान करेगी।
ये भी पढ़े: शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर पहुंचा
सूत्रों से यह भी जानकरी मिली है कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजों की घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन के साथ पान-गुटखा पर लगने वाले GST को तार्किक बनाने पर चर्चा की जाएगी, ताकि टैक्स की चोरी नहीं हो सके।
इसका मकसद टैक्स चोरी पर रोक लगाना है। इसके अलावा बैठक में पेंसिल से लेकर शार्पनर पर GST दरों में कटौती किए जाने की संभावना है। GST की फिटमेंट कमिटी ने पेंसिल शार्पनर पर GST की दर के मौजूदा लेवल 18% से घटाकर 12% करने की सिफारिश की है। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर GST को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
-
ये भी पढ़े: क्या डॉक्टर और इंजीनियर को मिल रही हैं इनकम टैक्स में ज़ायदा छूट ?
-
ये भी पढ़े: PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया झटका, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे आप
-
ये भी पढ़े: क्या फायदा क्या नुक्सान, 2 मिनट में यहां पढ़ें अपने सभी सवालों के जवाब .. .
-
ये भी पढ़े: जानें, क्या हैं रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर और एसएलआर …?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि राज्यों के सहमत होने पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत लाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों के सहमत होने के बाद, हम पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाएंगे।