डेली संवाद, चंडीगढ़। Scholarship Scam: पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के कार्यकाल में हुए 39 करोड़ रुपये के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले (Post Matric Scholarship Scam) में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच के बाद दोषी पाए गए विभिन्न विभागों के 6 अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।
इनमें से 4 अधिकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग से तथा दो वित्त विभाग से संबंधित हैं। परमिंदर सिंह गिल उप निदेशक, चरणजीत सिंह उप नियंत्रक, मुकेश भाटिया अनुभाग अधिकारी, राजिंदर चोपड़ा अधीक्षक और राकेश अरोड़ा और बलदेव सिंह (दोनों वरिष्ठ सहायक) को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें चरणजीत और राकेश सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
आपको बता दे कि साधु सिंह धर्मसोत कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी थे और उनके कार्यकाल के दौरान स्टाइपेंड घोटाला उजागर हुआ था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कराई गई विभागीय जांच में यह बात सामने आई है कि अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान तत्कालीन सीएम के निर्देशों की अनदेखी की गई और कुछ निजी संस्थानों को अनावश्यक लाभ दिया गया। इन संस्थाओं पर कार्रवाई करने के बदले करोड़ों रुपये दे दिए गए।