डेली संवाद, मध्य प्रदेश। Indian Railway News – क्या आपने कभी भगवान के नाम किसी विभाग द्वारा नोटिस जारी होते हुए देखा या सुना है? एमपी से एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे ने बजरंगबली को ही नोटिस भेज दिया और 7 दिन के भीतर मंदिर खाली करने का आदेश तक दे डाला।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
हालांकि जब रेलवे को इस गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने नोटिस वापस लेते हुए गलती को सुधारा, लेकिन तब तक रेलवे की इस बात को लेकर किरकिरी हो चुकी थी। दरअसल रेलवे ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बजरंग बली को ही नोटिस जारी कर दिया है। रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
बता दें कि रेलवे ने 8 फरवरी को यह नोटिस जारी किया था। जिसमें बजरंग बली को संबोधित करते हुए 7 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने या कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में हनुमान जी को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर रेलवे ढांचा हटाने की कार्रवाई करता है तो इसका खर्च हनुमान जी को खुद उठाना पड़ेगा। इस नोटिस को मंदिर पर चस्पा किया गया था।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। रेलवे ने इस मामले में भूल स्वीकार की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने इस मामले में गलती मानी है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के पीआर अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि भगवान हनुमान के नाम से नोटिस गलती से जारी हो गया है। गलती सामने आने के बाद सुधार कर लिया गया है। अब हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम से नया नोटिस जारी किया गया है।