डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज इकहरी पुली गंदे पानी की समस्या को लेकर मार्केट कमेटी के लोग और आम समाज के लोग नगर निगम के खिलाफ भड़क उठे। पिछले लगभग दो-तीन महीनों से लगातार गंदे पानी की समस्या के कारण दुकानदारों का काम ठप पड़ा हुआ है और गंदे पानी में से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के लिए गुजरते हैं और कई स्कूटर पर चलने वाली महिला और पुरुष स्कूटर और मोटर साइकिल स्लिप होने की वजह से गिर जाते हैं।
गंदे पानी की दुर्गंध के कारण कीटाणु फैलने के कारण कई छोटे बुजुर्ग महिलाएं बीमार भी हो चुकी हैं उसको लेकर आज इकहरी पुली मार्केट कमेटी के प्रधान गुरप्रीत रिंकू व भाजपा नेता किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जलाया गया और पंजाब सरकार के खिलाफ शर्म करो शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो के नारे लगाए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा कि 1 दिन पहले सभी साथियों को साथ लेकर नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर से राजेश खोखर गंदे पानी की समस्या को लेकर मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि आज रात तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा पर 24 घंटे बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया जो कि एक चिंता का विषय है।
यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
किशन लाल शर्मा ने कहा कि पंजाब में शासन और प्रशासन सत्ता में मस्त है और पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से से त्रस्त है। इकहरी पुली में गंदे पानी की वजह से कोई भी दुर्घटना घटी तो उसके लिए उसके लिए नगर निगम कमिश्नर और स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री जिम्मेवार होंगे। जिन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगी और विकास के नाम पर एक रुपए का काम नहीं किया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जालंधर नगर निगम के अफसर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत की जाएगी क्योंकि वो नहीं फोन उठाते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि मेरे प्रशासनिक अधिकारी 9:00 से 5:00 तक बैठते हैं पर कोई भी नगर निगम अधिकारी ऑफिस में नहीं होता। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के गुरप्रीत ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमें विवश होकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन प्रदर्शन करना पड़ सकता है।
इसलिए नगर निगम कमिश्नर को चाहिए कि इकहरी पुली क्षेत्र का दौरा करें और जल्दी समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर देवकीनंदन ठाकुर, सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, परमिंदर सिंह शर्मा, सुखदेव सिंह, गुरदेव सिंह, आशीष कुमार, लोचन सिंह, शंकर सिंह, शंकर जोशी आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।