डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग मनीषा गुलाटी (Manisha Gulati) की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में सुनवाई हुई। मनीषा गुलाटी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट के फैसले के मुताबिक मनीषा गुलाटी अब पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन बनी रहेंगी। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जानकारी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
इस बीच पंजाब सरकार ने कहा कि वह अपना फैसला वापस ले रही है। बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से 6 महीने पहले मनीषा गुलाटी का कार्यकाल खत्म करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद मनीषा गुलाटी ने सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिस पर आज सुनवाई हुई।
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
गौरतलब है कि मनीषा गुलाटी का कार्यकाल सितंबर 2020 में कैप्टन सरकार द्वारा 3 साल के लिए बढ़ाया गया था। महिला सुरक्षा एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें मनीषा गुलाटी को जारी पत्र को सेवा विस्तार नहीं देते हुए खारिज कर दिया गया। विभाग ने कहा कि सरकारी नियमों में इस बढ़ोतरी का कोई प्रावधान नहीं है। जिसके चलते उन्हें पद से हटा दिया गया था।