डेली संवाद, नई दिल्ली। ICC Rankings: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रचा। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी हो। इससे पहले ‘मेन इन ब्ल्यू’ वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्थान पर काबिज थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो। आईसीसी ने बुधवार 15 फरवरी 2023 को रैंकिंग अपडेट की। भारतीय क्रिकेट टीम को नागपुर टेस्ट में जीत का लाभ मिला और वह टेस्ट में भी नंबर वन बन गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में 2 नंबर पर थी।
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
नागपुर टेस्ट मैच में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के 126 अंक थे जिसके बाद हार मिलने की वजह से उनके 111 अंक ही रह गए। वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। जिसमें यदि वह इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 को भी जीतने में कामयाब होती है तो टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर लेगी।