अमृतसर Punjab Alert: देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद चौकसी बरतते हुए दूसरे राज्यों से पंजाब की तरफ आने वाले रास्तों पर नाके बढ़ा दिए गए हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने टारगेट किलिंग की आशंका जताई है।
पंजाब पुलिस को खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए नई रणनीति तैयार की है. सिख आतंकी संगठनों की मदद से टारगेट किलिंग की कोशिश की जा सकती है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान से आने वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी है.
हरियाणा को पिछले दिनों अलर्ट किया गया था
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी हरियाणा पुलिस को अलर्ट भेजा था। जिसमें सिख कट्टरपंथी गुट जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर हरियाणा के युवाओं को लुभा रहे हैं। इनका मकसद सिर्फ पंजाब में आतंक फैलाना है।
युवाओं को विदेशों में फंसाया जा रहा है
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी संगठन पंजाब और हरियाणा के युवाओं को अपने साथ जोड़ने का लालच दे रहे हैं. उन्हें विदेश में बसने और लग्जरी लाइफ के लिए पैसे देने का लालच दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, आईएसआई जम्मू-कश्मीर और पंजाब सीमा के रास्ते हथियारों की खेप भी लगातार भेज रही है।
- यह भी पढ़े : Jalandhar News in Hindi – 25 लाख की ठगी में जालंधर की कंपनी के डायरेक्टरों पर मुकदमा दर्ज
- यह भी पढ़े : Knowledge in Hindi – ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर हरे रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं?
- यह भी पढ़े : Knowledge in Hindi – रेलवे ट्रैक पर क्यों रखे जाते हैं नुकीले पत्थर, ये है असली वजह