डेली संवाद, नई दिल्ली। Dollar Vs Rupee: आज यानी 7 फरवरी, मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर खुला। स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा डॉलर में कमजोरी से रुपये के मूल्य को समर्थन मिला है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
हालांकि, इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी कोषों की निकासी से रुपये का लाभ सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की तुलना में डॉलर की तुलना में रुपया 82.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
पिछले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को रुपया 68 पैसे टूटकर एक माह के निचले स्तर 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.15 प्रतिशत की गिरावट से 103.46 पर आ गया।