डेली संवाद, नई दिल्ली। Custom Duty on Gold in Budget 2023 – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में पांचवा बजट पेश किया है। जिसके तहत हर क्षेत्रों में बदलाव किए गए हैं। इस साल के बजट में टैक्स कई हद तक राहत मिली है तो वहीं कई ऐसी चीजें हैं जो मंहगी हो जाएंगी।
सोना चांदी (Gold-Silver) और प्लटेनिम (Platinum)पर सीमा शुल्क को बढ़ा दिया गया है तो वहीं हीरा (Diamond) बनाने में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर आयात शुल्क में कटौती कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Income Tax News – PAN कार्ड को लेकर इनकम टैक्स का आया बड़ा नोटिस …
बजट में गोल्ड कंपोनेंट और सिल्वर प्रोडक्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा कर दिया गया है। डायरेक्ट गोल्ड सिल्वर की इंपोर्ट ड्यूटी में कोई फेरबदल नहीं किया है। जिसके असर से भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम 58 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत 70 हजार रुपये के पार कर गई है।
भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा भौतिक चांदी निवेश बाजार है और गहनों की खपत में वृद्धि के कारण, देश का चांदी का आयात 2022 में 8,000 टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। हीरे के सीड पर इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म करने से सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में भारत प्राकृतिक हीरों की कटाई और पॉलिशिंग में प्रमुख खिलाड़ी बन गया है।
यह भी पढ़े : Cash Limit At Home: घर में कितना रख सकते है कैश ताकि ना पड़े इनकम टैक्स की रेड, पढ़े क्या है नियम
यह वैश्विक बाजार मूल्य का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा है। इसके अलावा सरकार ने लेबोरेटरी में तैयार किए गए हीरों के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले सीड्स पर आयात शुल्क घटा दिया गया है। यह कटौती हीरा उत्पादन प्रक्रिया (Diamond Production Process) को और अधिक लागत प्रभावी बनाएगी। इस तरह देश के हीरा उद्योग (Diamond Industry) के विकास को बढ़ावा मिलेगा।