डेली संवाद, फगवाड़ा। Accident News: पंजाब के फगवाड़ा से एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि फगवाड़ा में होशियारपुर रोड पर सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक होशियारपुर की तरफ से फगवाड़ा आ रही एक कार पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर के पेड़ से जा टकराई।
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, जानिए क्या होगा अब?
हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) फगवाड़ा में भर्ती करवाया। मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखे गए हैं। जानकारी के अनुसार चारों युवक फोटोग्राफी का काम करते हैं। सभी बठिंडा और बरनाला के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान धरमिंदर निवासी पट्टी रामदासियां (बल्लो) बठिंडा के रूप में हुई है। जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान गगन और गुरसेवक के रूप में हुई है। होशियारपुर रोड पर हादसे की शिकार हुई कार में सवार चारों नौजवान प्रोफेशनल फोटोग्राफी का काम करते थे।