डेली संवाद, इटली। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे थमने का नाम नहीं ले रही है। गत दिवस करीब 5.20 पर इटली के शहर वैरोनेला में खराब मौसम के चलते एक कार के नहर में गिरने से 2 पंजाबी लड़के और 1 लड़की की मौत हो गयी थी। अब खबर आयी है कि उनकी पहचान हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बाबा बकाला साहिब से संबंधित 2 सगे भाई-बहन बलप्रीत कौर (20) और अमृतपाल सिंह (19) जबकि तीसरे नौजवान की पहचान विशाल कलेर के रूप में हुई है, जो की जालंधर का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
इस हादसे की खबर मिलते ही सुरक्षा दस्तों ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद के साथ पानी में डूबी कार को तुरंत बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों अपनी जान खो चुके थे। जबकि कार सवार चौथे नौजवान को गंभीर हालत में यहां के नजदीकी शहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।