डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के वाइस चांसलर (VC) प्रोफेसर राज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर सोमवार से डीयूआई (DUI) डॉ. रेणू विज को कार्यवाहक वाइस चांसलर बनाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के कुलपति व उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कुलपति का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर राज कुमार को वर्ष 2018 में पीयू में वाइस चांसलर नियुक्त किया गया था। इसके बाद 23 जुलाई 2021 को उनका कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया। उनका करीब डेढ़ साल का कार्यकाल अभी बाकी था। इस बीच उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर राज कुमार ने 10 जनवरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसे कुलपति ने स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर चांसलर को पत्र भी लिखा था। इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की जा रही थी। आरोप लगे कि विश्वविद्यालय में कई अहम पदों पर निरंकुश तरीके से नियुक्तियां की गईं।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा ‘अखाड़े’ के लिए तैयार
https://youtu.be/z9hC-ZIlWyY