डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा के सरी से आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है। कबड्डी में अपना नाम बनाने वाले अमरी के निधन से कबड्डी जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
मोगा के कस्बे निहाल सिंह वाला के गांव पट्टो हीरा सिंह के कबड्डी रेडर अमरप्रीत अमरी का सोमवार सुबह कनाडा के सरी में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। गौरतलब है कि अमरप्रीत अमरी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
वहीं दूसरी तरफ कबड्डी में अपना नाम बनाने वाले अमारी के निधन से कबड्डी जगत को बड़ा नुकसान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अमरप्रीत पिछले साल दिसंबर में कनाडा में शादी करने गया था और पिछले साल शादी कर ली। अमरी कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा ‘अखाड़े’ के लिए तैयार
https://youtu.be/z9hC-ZIlWyY