डेली संवाद, लुधियाना। Bharat Jodo Yatra In Punjab: पंजाब में दूसरे दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) आज के अंतिम पड़ाव समराला चौक लुधियाना पहुंच गई है पंजाब में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने खन्ना जंक्शन से पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी दोपहर में दोराहा, साहनेवाल, ढंडारी होते हुए लुधियाना के समराला चौक पहुंचे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, 1984 के पीड़ितों के परिवार भारत जोड़ो यात्रा का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इसी विरोध के चलते 1984 के पीड़ित परिवारों द्वारा लुधियाना के घंटा घर पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने 1984 सिख नरसंहार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह समेत बाकी पीड़ित परिवारों को घर से ही हिरासत में लिया था।