डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: भारत का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारत-पाक सीमा पर ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई के लिए ड्रोन भेजे जाते हैं, जिन्हें बीएसएफ के जवान मुस्तैदी दिखाते हुए वापस भेज देते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
BSF द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान अब तक सैकड़ों ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला बीती रात भारत-पाक सीमा से सामने आया, जहां पड़ोसी देश द्वारा 5 प्लास्टिक की बोतलें भारतीय क्षेत्र में फेंक दी गईं।
सीमा पर तैनात बीएसएफ ने बोतलों को कब्जे में लेते हुए इलाके को सील कर दिया है। इन बोतलों से दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप बरामद की गई है। इसके अलावा खालरा थाने की पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.15 बजे जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के अमरकोट सेक्टर में बीओपी मंगली के पिलर नंबर 141/20 के जरिए किसी वस्तु के भारतीय क्षेत्र में गिरने की आवाज सुनाई दी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इसके साथ ही जब फिर से और वस्तुएं फेंकने की आवाजें सुनाई दीं तो बीएसएफ की 103 बटालियन हरकत में आई और करीब 7 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद मौके पर बीएसएफ ने भारतीय क्षेत्र में फेंकी गई 5 प्लास्टिक की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया और इलाके को सील कर दिया।
इस संबंध में एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि घने कोहरे के बीच बीएसएफ द्वारा थाना खालरा सहित अन्य सीमावर्ती थानों की पुलिस के साथ इलाके में तलाशी अभियान जारी है।