डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab College News: पंजाब के कॉलेज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नॉन गवर्नमेंट एडेड कॉलेज मैनेजमेंट फेडरेशन (NGCMF), प्रिंसिपल्स एसोसिएशन, पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (PCCTU) और एसोसिएशन एडेड प्राइवेट कॉलेजों की जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) ने विरोध में 18 जनवरी को सभी कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
इसके साथ ही राज्य सरकार पर केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल लागू करने में मनमाना और पक्षपातपूर्ण निर्णय लेने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को गुरु नानक खालसा कॉलेज फॉर वूमेन लुधियाना में जेएसी और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों की संयुक्त बैठक में उक्त मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष राजिंदर मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत दु:ख है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
उन्होंने आगे कहा कि उनकी मांगों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण यह कठोर कदम उठा रहे हैं। सचिव एसएम शर्मा ने कहा कि 18 जनवरी को प्रदेश के सभी कॉलेज बंद रहेंगे और सभी जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे।