डेली संवाद, राजस्थान। Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान के पाली में हाल के दौरे पर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है जहां राष्ट्रपति के पाली पहुंचने पर हेलीपैड पर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक महिला जेईएन ने राष्ट्रपति के पैर छू लिए। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
वहीं बताया जा रहा है कि पाली एसपी के निर्देश पर उस दौरा जेईएन को पकड़कर थाने ले जाया गया था जहां थोड़ी देर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई लिखित रिपोर्ट नहीं लिखी थी। दरअसल, महामहिम 4 जनवरी को पाली के निम्बली ब्राह्मण गांव में हो रही जंबूरी का उद्घाटन करने आई थीं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
हेलीपैड पर उनकी सुरक्षा थ्री लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसी बीच अचानक एक महिला JEN प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूने आ गई। महिला जेईएन को राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी ने हटाया, लेकि तब तक उसने मुर्मू के पैर छू लिए थे। राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों से महिला को हटाया।