डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: चुनाव आचार संहिता उल्लंगन के मामले में फंसे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को हाई कोर्ट (High Court) ने राहत दे दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मानसा कोर्ट की प्रोसिडिंग पर अगले आदेशों तक स्टे लगा दी है। आपको बता दे कि चन्नी को 12 जनवरी को मानसा की कोर्ट में पेश होना था।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
चरणजीत सिंह चन्नी करीब आठ महीने के बाद विदेश से पंजाब लौटे थे। वह अपनी PHD की पढ़ाई और आंखों के इलाज के लिए विदेश गए हुए थे। पंजाब में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद चन्नी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
पंजाब सरकार ने चन्नी पर बतौर CM कई गलत फाइल पास करने के आरोप लगाए हैं। चन्नी ने विदेश में रहते समय ही इन आरोपों का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि कोई किसी भी समय उनसे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है। चन्नी ने गलत फाइलें पास करने के आरोपों का खंडन करते हुए अपने पास सभी प्रकार का रिकॉर्ड होने की बात कही थी।