डेली संवाद, नई दिल्ली। ICICI Bank Loan Fraud Case: ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को बाम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर की एक एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर करते हुए रिहाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी कानून के नियमों के मुताबिक नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को विडोकॉन समूह की कंपनियों को बैंक द्वारा सवीकृत लोन में कथित धोखाधड़ी से संबधित मामलों में हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
सीबीआई ने 23 दिसंबर को लोन फ्रॉड मामले में दोनों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई धोखाधड़ी केस में चंदा कोचर ने आपराधिक साजिश रची थी और छह अलग-अलग कंपनियों को लोन दिलवाया। इस लोन की राशि कई करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कोचर ने कथित तौर पर अन्य बैंकों पर भी अपना लोन पारित करने के लिए दबाव डाला था।